पंकज सीबी मिश्रा/जौनपुर
जौनपुर/जलालपुर
जनपद के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले जलालपुर के निकट स्थित कुटीर पी.जी. काॅलेज चक्के में शासन के आदेशानुसार प्राचार्य प्रो राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में 24 सितंबर मंगलवार को एन.एस.एस. का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त, तथा नजदीक स्थित बैंक, पोस्ट ऑफिस, एवं दलित बस्ती में जाकर वृहद साफ सफाई की। जनपद के पत्रकार और मिडिया विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा नें बताया कि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं नें कार्यक्रम अधिकारी डॉ एनपी मिश्र, डॉ एस एन तिवारी और डॉ संजय यादव के नेतृत्व में आस पास के बस्ती और अन्य जगहों की साफ सफाई करते हुए जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा का बैनर लिए लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करते हुए, विशेष जानकारियां स्लोगन और नारों के माध्यम से प्रसारित की। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एन.पी. मिश्र ने एन.एस.एस. के स्थापना दिवस के संबंध में स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. का इतिहास, समग्र उद्देश्य, राष्ट्र एवं व्यक्तित्व विकास में इसका महत्व बताया जबकि डॉ एस.एन तिवारी नें स्वयंसेवकों को उत्साहित करते हुए कहा कि स्वच्छता जैसा कार्य राष्ट्र सेवा हेतु उत्कृष्ट कार्य है स्वच्छता अपनाना और लोगो को जागरूक करना महत्वपूर्ण है । इस मौके पर डॉ. संजय यादव, कृष्ण कुमार मिश्र,अखिलेश मिश्र,सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।