पुलिस चौकी में स्थापित मंदिर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ा, श्रद्धालुओं में आक्रोश
जौनपुर/पूर्वांचल लाइफ
यूपी में आम जनता की सुरक्षा के लिए जहां पुलिस चौकी और थाने बनाए गए हैं जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है वहीं जौनपुर नगर कोतवाली अंतर्गत सिपाह पुलिस चौकी परिसर के अंदर बने राम जानकी मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति को खण्डित कर फरार हो गए, जो एक बड़ा सवालिया निशान हैं।
एक तरफ यूपी पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं वहीं पुलिस चौकी परिसर के अंदर स्थित राम जानकी मंदिर की सुरक्षा में अराजक तत्वों ने लगाया सेंध। इससे साफ पता चलता है कि जब पुलिस चौकी परिसर के अंदर स्थापित मंदिर की सुरक्षा पुलिस नहीं कर पा रही हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी।
बताया जा रहा हैं कि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस कर्मियों को लगी पुलिस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आनन फानन में अराजक तत्वों द्वारा खण्डित की गई मूर्ति पर पर्दा डाल दिया और गेट पर ताला लगा दिया गया। मंदिर में खण्डित मूर्ति देख श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है उनका कहना है कि पुलिस चौकी के अंदर स्थापित मंदिर की सुरक्षा पुलिस नहीं कर पा रही हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी, जबकि प्रत्येक चौकी और थानों पर पहरा की तैनाती रहती हैं के बावजूद अराजक तत्वों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था पर सवालिया निशान बन रहा हैं।