कैमरों की नजर से क्यों भाग रहे हैं सपा विधायक-जाहिद बेग

Share

धनंजय राय ब्यूरो रिपोर्ट/पूर्वांचल लाइव

पूर्वांचल लाइफ के ब्यूरो धनंजय राय के समाचार संकलन से नाजिया के आत्महत्या के मामले में प्रशासन का कार्रवाई तेज

एक समय था कि जब सुर्खियों में चलते थे आज पर्दे के अंदर चल रहे हैं क्यों

सदन के सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें नहीं हो पा रही है आसान, क्या है अंदर गुड़ खिलाने का राज

भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग के यहां शव मिलने से लोगों में भयंकर बवाल मच गया जो सुर्खियों में चल रहा है। इस घटना से सपा विधायक जाहिद बेग भयंकर मुश्किल में पड़ गए। आपको बताते चलें कि विधायक के आवास पर जब साय-साय की पुलिस की गाड़ी बजने लगी तो लोगों का हुजूम देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगा। यह घटना भदोही की है जहां बवाल है तो वहीं सवाल भी कई है। क्योंकि बवाल और सवाल लाजिमी है क्योंकि यह एक ऐसे वैसे विधायक नहीं है यह है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एकदम खासम खास वो विधायक जो अपने तेवर और कलेवर को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। कभी साइकिल से विधानसभा पहुंचने को लेकर, तो कभी योगी सरकार को घेरने के लिए एन.सी.आर.बी. का डेटा सीने पर चश्पा करके पहुंचते हैं। वहीं सपा विधायक फिर से चर्चा में बन गए हैं। बता दें कि सवाल तो बड़ा है लेकिन क्या सपा विधायक जाहिद बेग नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए एक नाबालिक लड़की से अपने आवास पर मजदूरी करवा रहे थे।

सवाल यह भी उठ रहा है कि रविवार सोमवार की दरम्यािनी रात आखिर ऐसा क्या हुआ।
आपको और बता दें कि सपा विधायक कैमरों पर कुछ भी कहने से भाग रहे हैं। भदोही सदन के सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें उनके आवास में 17 वर्षी घरेलू सहायिका नाजिया के आत्महत्या कर लेने के मामले में बढ़ गई है। पुलिस ने तीसरी मंजिल पर स्थित वह कमरा खुलवाकर जांच की जिसमें नाजिया ने पंखे से लटक कर जान दी थी। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान घर में 15 साल की एक और बालिका काम करती मिली। नाजिया की मां और पिता और दादी का बयान भी दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।
जाहिद बेग के घर में नाबालिक लड़की के मिलने की सूचना पर एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने पुलिस बाल कल्याण समिती (सीडब्ल्यूसी) और श्रम विभाग की टीम गठित की है। सीडब्ल्यूसी चेयरमैन पीसी उपाध्यक्ष ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की गई है सर्रोई निवासी 15 वर्षीय लड़की को विधायक के घर से मुक्त कराया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराकर उसे बाल संरक्षण गृह में रखा जाएगा। नाजिया की उम्र पहले 18 वर्ष बताई गई थी लेकिन एसपी ने बताया कि वह 17 वर्ष की ही थी और 8 वर्षों से विधायक के घर में काम कर रही थी। यह भी बालश्रम की श्रेणी में आता है। गठित टीम को जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है इसके बाद विधायक जाहिद बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!