अथर्वन फाउंडेशन ने रविवार को प्रयागराज स्थित के.पी. कॉलेज ग्राउंड में अर्धवार्षिक पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें संस्था अध्यक्ष बी सी मिश्रा ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं सड़क चौड़ीकरण की नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई एवं वृक्षारोपण के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने किया ।उन्होंने बताया कि वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान संस्था ने प्रयागराज तथा आसपास के क्षेत्रों में फलदार एवं छायादार समेत 2000 वृक्षारोपण के लक्ष्य प्राप्ति कर लिया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर उपमा नारायण एवं डॉक्टर अरुण कांत ने किया ।उनके पुत्र तेजस के जन्मदिवस के अवसर पर आज ,के.पी. कॉलेज परिसर 9 देवी स्वरूप 9 पौधरोपण भी किया किया।
कार्यक्रम में संस्था ने डॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव एवं मनीष मिश्रा का स्वागत एवं सम्मान , अंग वस्त्र एवं पौधा भेँट कर किया। दोनों अतिथियों की धर्मपत्नी ऋचा मिश्रा ,अलका श्रीवास्तव एवं माता किरन श्रीवास्तव ने भी पौधरोपण किया ।
संस्था सचिव डा० कंचन मिश्रा ने बताया कि यह दोनों हमारे रियल लाइफ हीरो हैं, इन्होंने प्रयागराज से मनाली तक 1200 किमी० साइकिल से यात्रा कर अथर्वन फाउंडेशन के बैनर तले पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया और लगभग 15000 रुपये का फण्ड भी एकत्र किया जिससे संस्था को नर्सरी से पौध क्रय कर 2000 वृक्षारोपण लक्षय प्राप्त करने में बड़ी आर्थिक सहायता प्राप्त हुई ।
कार्यक्रम में संस्था के वित्त सचिव डॉ सुभाष वर्मा, सक्रिय सदस्य डॉ रश्मि भार्गव, डॉ सरिता श्रीवास्तव , ठाकुर स्नेहलता, मोहिता त्रिपाठी, नीलम भूषण, सुषमा सिंह, डॉ अर्चना मिश्रा , सरिता दुबे , मीनाक्षी मिश्रा, चंचल , डॉ समीर भार्गव,डॉ पवन कुमार मिश्र, राजीव शुक्ला, विजयपाल , जमुना प्रसाद तिवारी, सुरेश तिवारी,अधिवक्ता अंकित पाठक , मीडिया कर्मी सुनील बच्चन,अभय एवं अन्य सदस्य गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।