जौनपुर। श्री राज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय हुसेपुर कबूलपुर, आर आर मिशन कॉलेज तथा श्री राज राजेश्वरी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सुंगुलपुर बीबीपुर जौनपुर के प्रबंधक शिवाकांत शुक्ला ने अपने तीनों संस्थानों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, अमरूद, नींबू, नीम, जामुन, सहजन इत्यादि फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए छात्रों और अध्यापकों के साथ संकल्प लिया और समस्त छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को अपने आस-पड़ोस में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं हम जितने अधिक वृक्ष लगाएंगे उतना ही ज्यादा हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होगा क्योंकि पृथ्वी पर वृक्ष मानव जीवन की रीड की हड्डी है। इस मौके पर आर आर मिशन कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश पांडे तथा राजेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के विभागा अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे, अमित गुप्ता, राजेश उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, जगदीप सिंह, जयप्रकाश मौर्य, दिनेश कुमार दुबे, राहुल यादव, महेन्द्र यादव, आशुतोष शुक्ला सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।