जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में बिजली विभाग समीक्षा बैठक में विद्युत उपभोक्ताओं ने भी हिस्सा लिया उनके द्वारा दी गई समस्याओं एवं जिले में विद्युत आपूर्ति को संज्ञान में लिया गया। जन मानस ने अवगत कराया कि जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नही हो पा रही है। उपरोक्त के सन्दर्भ में मुख्य अभियन्ता द्वारा जिलाधिकारी एवं जनमानस को यह अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवेल चल जाने एवं पर्याप्त वर्षा न होने के कारण फीडर पर ओवरलोडिंग की समस्या बनी हुई थी जिसके निराकरण हेतु ऐसे अतिभारित विद्युत उपकेन्द्रों पर 24 घण्टे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है जिससे कि समस्या का निवारण हो रहा है। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि इस जिले में पांच नये उपकेन्द्र स्वीकृत हो गये हैं जिनका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जायेगा एवं लगभग 12 उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि प्रस्तावित है जिसमें से 3 उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि कर दी गई है। मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2025-26 की कार्य योजना भी तैयार कराई जा रही है। इस जनपद में जो भी विद्युत उपकेन्द्र स्वीकृत कराये गये है उनकी भूमि आवंटन हेतु जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि जहा भी पोषक की लम्बाई अधिक है उसका विभक्तीकरण करा दिया जायेगा जिससे वहां भी समस्या का समाधान हो जायेगा। मुख्य अभियन्ता (वितरण), वाराणसी ई० मुकेश कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता ई० विवेक खन्ना, ई० नरेश कुमार, जनपद के 6 खण्डों के समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहें।
डीएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
