शारदा-39 नहर में पानी नहीं आया तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन – जज सिंह अन्ना

Share

जौनपुर – समाजसेवी जज सिंसिंहासनने अन्ना ने किसानों की हित के लिए जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन को लेकर उन्होने कहा है कि मुझे नहर में पानी दे दो सरकार। अन्ना की मांग है की शारदा सहायक खंड 39 में पानी 25 जुलाई सुबह तक शासन द्वारा नहीं छोड़ा गया यह नहर मुंगरा बादशाहपुर, गरियावं, सतहरिया, कुंवरपुर, मछली शहर, मीरगंज-भटहर, कटवार, बरसठी, आलमगंज, रामपुर, कसेरू तक नहर जाती है विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से अभी तक पानी नहीं आया जिससे अन्न दाता किसानों की धान रोपाई चौपट हो गई है और अन्न दाता किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं, योगीए सरकार की प्रथम प्राथमिकता किसानों को दी गई है लेकिन यह अधिकारी नहर में पानी नहीं देकर किसानों के वोट और मस्तिष्क को खराब करना चाहते हैं और सरकार बदलने की भी कोशिश कर रहे हैं। बिजली भी नहीं आ रही है और जल स्तर नीचे हो गया है ट्यूबवेल पानी नहीं उठा रहे हैं । अन्ना ने मांग किया है लापरवाह सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का तबादला किया जाए और तत्काल नहर में पानी छोड़ जाए जब तक नहर में पानी रामपुर थाना तक नहीं पहुंचता तब तक अन्ना का बेवुनियादी आमरण अनशन जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!