नोटिस मिलते ही मची खलबली, छति पूर्ति की संतानें लगी चिन्ता।
चेयरमैन प्रतिनिधि को देते रहे दुहाई,
जौनपुर। केराकत नगर के नालापार में स्थित राधा नीर फिल्टर वाटर के प्रोप्राइटर को केराकत नगर पंचायत द्वारा नोटिस मिलते ही खलबली मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज गिरि उर्फ बबलू, मनीष गिरि, रवि गिरि पुत्र स्वर्गीय अश्वनी गिरि के नाम से शनिवार को कार्यालय नगर पंचायत केराकत द्वारा एक नोटिस दिया गया है। जारी नोटिस के जरिए कहा गया है कि आपको नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला नालापार में नगर पंचायत द्वारा अधिष्ठापित मिनी ट्यूबवेल के सामने सार्वजनिक रास्ते पर आप द्वारा अपना कामर्शियल वाहन 24 घंटा खड़ा करकर सार्वजनिक/सरकारी सड़क/इण्टरलाकिंग पर अवैध अतिक्रमण और जनहित के आवागमन व पम्प चलाने में बहुत सी दिक्कतें उत्पन्न होती है,जो कि अवैधानिक है। इस तरह सार्वजनिक/सरकारी सड़क/इण्टरलाकिंग पर अवैध कब्जा की श्रेणी में आता है। आपको निर्देशित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के पश्चात आप द्वारा सार्वजनिक/सरकारी सड़क/ इण्टरवाकिंग पर अपना कामर्शियल वाहन खड़ा करना बंद कर दें। अन्यथा शासन के मंशानरूप आपके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम 1916 के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना तथा अन्य विधिक कार्यवाही किया जायेगा। जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा राधा नीर फिल्टर वाटर की गाड़ियों एक भी नोटिस को चस्पा किया गया। प्रतिलिपि प्रभारी कोतवाली केराकत जौनपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सूचनार्थ भी कर दिया गया है। केराकत नगर पंचायत कार्यालय द्वारा ये लिखा हुआ नोटिस मिलते ही नगर के नाला पार में स्थित राधा नीर फिल्टर वाटर के मालिक नें बिना देरी किए ही कार्यालय नगर पंचायत केराकत में जाकर चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू से दुहाई पर दुहाई देते हुए नजर आए।