जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथ यात्रा महोत्सव

Share

जौनपुर। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा समिति तथा श्री जगन्नाथ जी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का आरंभ नगर के श्री हनुमान घाट से स्नान जल कलश के १०८ जल कलश यात्रा आचार्य डा० रजनीकांत द्विवेदी के मंत्रोच्चारण से आरंभ हुआ। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट, शाही क़िला, मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुँचकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी सुभद्रा जी एवम बलभद्र जी को १०८ कलश से विधिवत स्नान कराया गया।
पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38 सुभद्रा जी 33 एवं श्री बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं। इस पौराणिक मान्यता के अनुसार श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथ यात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह “रानू” महामंत्री शिव शंकर साहू, सह संयोजक राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्र, यात्रा प्रभारी पंडित निशाकांत, राजेश गुप्ता व आशीष यादव, संतोष गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, संजय गुप्ता CA, भरत कपूर, संजय पाठक, मनीष गुप्ता, मनोज मिश्रा, आलोक वर्मा, सौरभ रस्तोगी, राजेश तिवारी, केतन अस्थाना आदि जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!