“पूर्वांचल लाईफ जौनपुर”
जौनपुर (पंकज कुमार मिश्रा) लोकसभा चुनाव में सोमवार 20 मई कों उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के लिए मतदान खत्म हो गया। इनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट शामिल रहीं। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर 58 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, इसी चरण में प्रदेश के 3 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां पर 100 फीसदी मतदान ने देशभर के अंदर इतिहास रचा और यहां के डीएम ने खूब सुर्खिया बटोरी है। झांसी में ललितपुर सीट पर सबसे अधिक वोटिंग हुईं। ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में डीएम अक्षय त्रिपाठी के अगुवाई में तीन गांवों ने इतिहास रच दिया। मड़ावरा ब्लॉक के सौलदा, बुदनी नाराहट और बिरघा ब्लॉक के बम्हौरी नागल में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। दिलचस्प बात ये है कि इन गांवों के एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए मतदानकर्मियों ने वोटर्स को बेंगलुरु और दिल्ली से बुलाया गया। ललितपुर के एडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सौल्दा ग्राम के साथ ही बार ब्लॉक के बमौरी नांगल में भी 100 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बना। हमने सभी वोटर की मैन टू मैन मार्किंग की थी। इस वजह से ही यह रिकॉर्ड बन पाना संभव हुआ। जनपद के पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा ने आगे बताया कि ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर ललितपुर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए लंबे समय से कवायद की गईं। ग्रामीणों को जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान का महत्व बताकर प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान हुआ जो इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि यहां के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने वोट डालने के लिए केवल प्रचार करते हुए बैनर-पोस्टर ही नहीं लगवाए बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए वोटरों को बूथ तक पहुंचवाने में मदद भी की। इतनी ही नहीं जो लोग दूसरे शहरों में रह रहे थे, उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाया गया। किसी को ऑफिस से छुट्टी दिलाई गई तो कोई वोटर फ्लाइट से आया। मड़ावरा ब्लॉक के सौल्दा गांव में दोपहर 1 बजे तक 100 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड हो गया। गांव के प्रधान और प्रशासन के लोगों ने इसके लिए काफी प्रयास किया। एक मतदाता बैंगलोर में रह रहे थे। उन्हें बैंगलोर से भोपाल तक हवाई जहाज से बुलवाया गया। भोपाल से वह एक गाड़ी बुक करके अपने गांव पहुंचे और मतदान किया। चर्चा है कि उनकी पूरी यात्रा का खर्च प्रशासन ने उठाया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुईं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में ईंट भट्टी में काम करने वाले 31 सहारिया मजदूरों को भी बस बुक करके बुलाया गया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी का गांव मिसाल बना, सौ फीसद मतदाताओं ने किया वोट, इसमें एक वोटर तो फ्लाइट से आया। यूपी का ये गांव वोटरों के लिए बना मिसाल, सौ फीसद मतदाताओं ने किया वोट, एक वोटर तो फ्लाइट से आया। लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। इस दौरान मतदाताओं में चुनाव के प्रति कोई खास रुचि देखने को नहीं मिल रही है। इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी कमी आई। लोग मतदान के लिए कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं, पांचवें चरण के लिए सोमवार को यूपी 14 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र भी शामिल हैं। इसपर ललितपुर जिले के महरौनी विधानसभा में स्थित गांव सोल्दा के लोगों ने सौ फीसद वोटिंग कर लोकतंत्र का सबसे मजबूत उदाहरण पेश किया। सोल्दा गांव आदिवासी बाहुल्य गांव हैं। ग्रामीणों ने किया सौ फीसद वोट जबकि वोटिंग शुरू होने के साथ ही साल्दा गांव के लोग बड़ी संख्या में घरों से निकले और मतदान किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोपहर एक बजे तक पोलिंग बूथ पर सौ फीसद लोगों ने वोट किया। इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक पोलिंग बूथ 277 बनाया गया था, इस पर 375 मतदाता थे। सुबह से ही लोग पारंपरिक तरीके से नाचते गाते बूथ पहुंचे और 12 बजे तक 374 मतदाताओं ने वोट दे दिया, लेकिन एक श्याम सिंह यादव का वोट नहीं हो पाया था। श्याम सिंह यादव के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वो फ्लाइट से आ रहे हैं। दोपहर करीब एक बजे श्याम सिंह पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट दिया। सौ फीसद वोटिंग की लिस्ट में ललितपुर के दो और गांव भी शामिल हैं।