“25” मई को वोट करेगा जौनपुर

Share

डायट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीएम ने प्रशिक्षुओं को मतदान हेतु किया प्रेरित

डायट प्रशिक्षु स्वयं मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु करें जागरुक
 
जौनपुर। जनपद में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर जौनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बहुत ही भव्य रुप में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय रंगोली, पोस्टर, स्लोगन व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और सभी प्रतिभागियों की खूब सराहना किया। एक से बढ़ कर एक पोस्टर व रंगोली ने सभी को खूब आकर्षित किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने ’’25 मई को वोट करेगा जौनपुर’’ लिखा पोस्टर-बैलून के साथ हवा में उड़ाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी कार्यक्रम से बहुत उत्साहित दिखे, और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ रंगोली, पोस्टर, मेहंदी बनाने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने डायट के अन्तर्गत जनपद के 101 डी.एल.एड. कालेजों के माध्यम से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे वोट से सरकार बनती है और देश चलता है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने डायट के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि स्वयं मतदान करें तथा अपने घर तथा आस-पड़ोस में सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता होता है तथा मत के उचित प्रयोग द्वारा ही लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सकता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने कहा कि मतदान के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिए। विशेषकर महिलाओं को क्योंकि महिलाएं पूरे परिवार को प्रेरित करती है इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी जरुरी है। संचालन धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवींद्र नाथ, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा, डायट स्वीप कोऑर्डिनेटर डायट प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह, समस्त डायट प्रवक्ता सहित डायट व विभिन्न डी.एल.एड. कालेजों के शिक्षक व प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!