अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुँची पुलिस

Share

पूर्वांचल लाईफ “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के मीरपुर गांव में तड़के एक अधेड़ की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दे कि शव के तीव्र गंध देने से टहलने निकले लोगों ने झांककर देखा तो अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में बैठा हुआ हैं, जिसका गर्दन गमछे से एक पेड़ से बांधा हुआ हैं। सूचना होते ही आनन फानन पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से निकाल कर कब्जे में ले लिया। परिजनों के अनुसार मृतक का नाम सुरेश यादव पुत्र रामा यादव 35 वर्ष ग्राम असवारे थाना गौराबादशाहपुर हैं जो कि दिमागी रूप से कमजोर थे, जिनकी दवा वाराणसी से चलती थी। चार मई को वाराणसी से दवा कराके आ रहे थे। पुनः पांच मई को दवा के लिए जाना था, इसलिए घर न जाकर मृतक अपने ससुराल देवकली रुक गए थे। पांच मई को सुबह चार बजे भोर में ससुराल से बिना बताए निकल गए। आस पास खोजबीन की गई मगर कोई पता नहीं चल सका जिसके बाद लापता की सूचना केराकत कोतवाली में दी गई और छह मई को गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

गुरुवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिलते ही मीरपुर गांव पहुंच देखा गया तो अधेड़ व्यक्ति बाउंड्री वॉल के पास पेड़ के सहारे गमछे से लटकता पाया गया हैं हालांकि शव को काफी दिन बीत जाने से पहचान पाना मुश्किल था मगर पास में ही स्लीपर चप्पल देख अंदेशा हुआ जिसके बाद जेब की तलाशी ली गई तो जेब में रखे आधार कार्ड से पहचान हो सकी। कि वह कौन है। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा हैं।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम संबंधी आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चार नाबालिक पुत्र है जिसमे निधि 11 वर्ष, संध्या 9 वर्ष, श्रेयांश 7 वर्ष व हिमांशु 5 वर्ष का है पत्नी संगीता देवी ने बताया कि मेरे बेटो के सिर से पिता का साया उठ गया। वही मृतक परिवार में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!