फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में आयोजित एनएसएस शिविर का समापन

Share

पूर्वांचल लाईफ जौनपुर

शाहगंज/ फरीदुल उल हक मेमोरियल पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशीला देवी मेमोरियल हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा मौलश्री चित्रवंशी रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि ऐली केयर हॉस्पिटल की डा मारिया रफीक रहीं। मुख्य अतिथि ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की।डा मौलश्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी को सर्वाइकल कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है तभी हम इस बीमारी से बच सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डा मारिया फारुकी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/स्वयं सेविकाओं के द्वारा आम लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति आसानी से जागरूक किया जासकता है। प्राचार्य डा तबरेज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए हम समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। कहा कि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा विशेष शिविर के दौरान क्षेत्र में बहुत सारे जागरूकता कार्यक्रम जैसे मतदाता जागरूकता, शैक्षिक जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारीगण डा अनामिका मिश्रा,ओमप्रकाश चौरसिया, डा पूजा रानी, उप प्राचार्य डा निजामुद्दीन, डा राकेश सिंह, खुर्शीद हसन खान, डा संजय यादव, सुनीता यादव, सूर्य प्रकाश यादव, गीता देवी, कहकशा खान, पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। अन्त में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा अमित कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!