जौनपुर। डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के तहत वुधवार को बबुरा गांव में मुख्य अतिथि अनित श्रीवास्तव ने फीता काटकर गांव की महिलाओं के लिए एक कंप्यूटर सेंटर का भव्य उद्धघाटन किया गया। मुख्य अतिथि अनित श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन जो पिछले 22 वर्षों से भारत के 26 राज्य 250 जिलों के लगभग 50 हजार पंचायत में 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण के साथ साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है। ये सेंटर खुलने से ग्रामीण महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी। संस्था द्वारा दो दिवसीय महोत्सव ग्रामीण उधमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव का आयोजन 2 और 3 मार्च को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू) ,पश्चिम बंगाल में होगा। दो जगहों पर सेंटर का उद्धघाटन कर निधि देवी व आरती गुप्ता को प्रिंटर वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुलाब यादव ,वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, राय साहब यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related Posts
बराबर जलमग्न की समस्या से फसले होती थी बर्बाद
- AdminMS
- July 9, 2024
- 0