राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पचास हज़ार बच्चे खाएंगे दवा

Share

“पूर्वांचल लाईफ” इजहार हुसैन

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के बीआरसी बकराबाद सिरकोनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह और आरबीएसके के नोडल अधिकारी सचेन्द्र द्वारा बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिरकोनी ब्लाक के बीआर सी के प्रांगण में सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी व आर. बी. एस. के. के. नोडल अधिकारी सचेंद्र की मीटिंग की गई, जिसमें बताया गया कि 1 फरवरी से 5 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चे जिनकी उम्र 1 साल से लेकर 19 साल तक की है तमाम ऐसे बच्चे अलबेलदाजोल को मिड डे मील खाने के बाद खिलाया जाएगा।

पचास हज़ार स्कूली बच्चे तथा पंद्रह हज़ार आंगनबाड़ी के बच्चे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क खिलाई जाएगी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी के अलावा आरबीएसके के डॉक्टर रजनीश द्विवेदी तथा डॉक्टर भूपेश यादव संपर्क कर सहायता ली जा सकती है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह, आर बी एस के के नोडल अधिकारी सचेंद्र, विमल दुबे, साहब लाल मौर्य, इसरार हुसैन, तथा सिरकोनी ब्लॉक के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!