गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । सिख समुदाय अलावा सर्व समाज के लोगों का जन सैलाव उमड़ा

Share


———

नन्हे मुन्ने सिंघो की वीरता से हजारों लोगों की भीड़ ने
इस हैरत अंगेज करनामें देखकर दंग रह गए सिख समुदाय के अलावा सर्व समाज के लोगों ने इस खुशी के प्रकाश दिवस पर शामिल होकर एक दूसरे को बधाईयां दी

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा शिवगंज (सिरोही) और से श्री गुरु ग्रंथ  जी की हजूरी में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश गुरपूर्व  पर नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) निकाली गई 

——
सिरोही विधायक ओटाराम देवासी जो राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार श्री दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म शताब्दी खुशी पर्व पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब से आशीर्वाद लेने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और सिख समुदाय को बधाईयां दी  
——-

            कर्मपालसिंह सवाली

शिवगंज ( सिरोही ) गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा शिवगंज
जिला सिरोही राजस्थान की ओर से हर वर्ष की तरह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म प्रकाश दिवस के उपलक्ष में आज गुरुद्वारा साहब से पुलिस थाना बद्रीजी का वास, छावनी चौराहे, गोल बिल्डिंग, होली चौक,अंबिका चौक,
श्री गजानन जी का मंदिर ,गोकल वाड़ी, गौशाला वास,,
मेंन बाजार सभी जगह पर होते हुए पुन गुरुद्वारा साहिब शिवगंज में इसका प्रस्थान का समापन किया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रधान मनप्रीत सिंह ग्रेवाल ने बताया श्री गुरु दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी जिन्होंने अपनी मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए पूरा परिवार का बलिदान देकर अपने धर्म हिंदू धर्म की रक्षा के लिए समर्पित भाव से उन्होंने जुर्म जबर अत्याचारों के विरुद्ध लड़ाई लड़के कमजोर लोगों को न्याय के लिए संघर्ष किया। श्री गुरु गोविंद सिंह के परिवार की कुर्बानियां पर पूरे सिख समाज के अलावा पूरे देशवासियों को सदा नाज़ रहेगा।
इस गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिवस उपलक्ष में सिरोही विधायक ओटाराम देवासी जो अभी राज्यमंत्री बने हैं, मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आशीर्वाद लेने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर सिख समुदाय को बधाईयां इसी अवसर पर श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा शिवगंज की ओर से सिख समुदाय की ओर से भी माल्यार्पण करके बधाईयां करके उनको भी राज्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाईयां शुभकामनाएं दी । पुलिस थाने के पास जाकर निशान ए खालसा की ओर से अनेक युवा  सिंघो ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन दिखाया, और दो नन्हे मुन्ने वीर  सिंघो ने नन्हे मुन्ने हाथों से तीन-तीन तलवारें लेकर शानदार प्रदर्शन किया और साथ में एक युवक को लिटाकर आंखों से पट्टी बांधकर हैरत अंग्रेज करनामें करके उनके  उपर और आसपास नारियल को हथोड़े से तोड़ा कर आम लोगों हजारों लोगों और महिलाओं ने इस सिख वीरों की दास्तान जो सदियों पहले सिख धर्म के द्वारा गुरुओं ने गुरु नानक देव जी से शुरुआत सिख धर्म की हमेशा ही कर्तव्य रहा, हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए हजारों कुर्बानियां दी, जो आज भी लोगों के दिलों में संजोए हुए फिर एक बार यादें ताजा हो गई।
अनेक शानदार बहादुर के कारनामे की झांकियां देखकर बहुत ही लोगों में भी जोश पैदा होने लगा।  लगातार दो वर्षों से निशान ए खालसा के साथ फौजी ( जीवन बैंड) मोगा पंजाब से आकर अपनी पूरी टीम के साथ शानदार बैंड और अपने संगीत और कला का प्रदर्शन दिखा कर एक पंजाब का शानदार गौरव बढ़ा रहे हैं। होली चौक के सभी दुकानदारों ने भी और महिलाओं ने भी आते-जाते सिख समुदाय एक नगर कीर्तन पर फूल बरसाकर स्वागत किया। श्री गजानंद सेवा समिति शिवगंज की ओर से ठंडे मीठे पानी और भी नाश्ते का भी प्रबंध रखा गया सभी
लोगों को नाश्ता और चाय पानी का भी लंगर लगाया गया
गोल बिल्डिंग होली चौक आसपास के सभी दुकानदार व्यापारियों ने भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी शोभा यात्रा में शामिल होने वाले के  सर्व समाज के लोगों को सिख समुदाय लोगों के चाय नाश्ता और सभी तरह के व्यंजन देकर बहुमान किया।
आज सब जगह केसरिया ध्वज ही लहराते हुए पूरे गगन को भी केसरिया का आगाज़ किया। खा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे शिवगंज में भी स्वच्छता अभियान के तहत पूरे शहर को सजाया गया जगह-जगह केसरिया ध्वज सर्व समाज के  लोगों में जागरूकता बढ़ने से सिख धर्म का गौरव सिख धर्म के लोगों ने मातृभूमि का हमेशा ही सम्मान बढ़ाया, हर समय अपना हित छोड़कर आम लोगों के लिए ही सोचते हैं सिख धर्म में धन्य है लोग
शासन-प्रशासन ने भी पूरा समय पर सहयोग दिया है।
आज पूरे शिवगंज को धर्म नगरी के रूप में नजर आई।
स्टेट बैंक वाली गली में पास सनातन महिला मंडल शिवगंज की ओर से अध्यक्ष उषा अग्रवाल के नेतृत्व में सभी बहनों ने केसरिया लिबास पहने हुए और अपनी संस्कृति से भरपूर आज सिख समाज के साथ-साथ उन्होंने में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिन घर-घर में और पूरे शहर में मनाया इसी अवसर पर सभी शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सिख समाज और लोगों के ऊपर फूल बरसा कर मारवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया।
श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा शिवगंज जिला सिरोही की ओर से समस्त गुरुद्वारा साहब कमेटी के समस्त मेंबरों ने भी सभी लोगों का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बधाईयां दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!