सरकारी संपत्तियो पर हो रहे कब्जे का जिम्मेदार कौन?

Share

जौनपुर! सरकारी संपत्ति के नुकसान के प्रति, चिंता और जागरूक होना किस प्रकार से एक सच्चे नागरिक और देशभक्त को होना चाहिए। इसका उदाहरण ग्राम सलहदीपुर निवासी और हिन्दुस्तान मानवाधिकार संस्था के ज़िला उपाध्यक्ष शिवानंद यादव को बताया जा सकता है। बताते चलें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर पुलिस चौकी निकट, जौनपुर मल्हनी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे बसे लगभग आधा दर्जन मकानों से गन्दा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। जिसके कारण सड़क का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस सम्बंध में शिवानंद यादव ने पुलिस चौकी तथा थाने को सूचना दी। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया न देख उन्होंने लोक निर्माण विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा। परन्तु कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कुछ नहीं हल निकला तो, उन्होने ज़िला प्रशासन को इस सम्बन्ध में पत्र लिखना शुरू किया। परन्तु कही पर भी शिकायत पत्र देने के बाद भी सफलता न देख उन्होंने जिला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर से व्यक्तिगत मिलना शुरू किया। इस प्रयास में शिवानंद यादव को एक साल बीत गए।अंततः उन्हें सफलता प्राप्त हो ही गई,। उप जिलाधिकारी सदर ने थाना सरायख्वाजा को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। पुलिस ने जांच कर 6 लोगों को धारा 133 crpc का दोषी की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सदर को भेज दी है। उक्त विषय की सूचना हिंदुस्तान मानवाधिकार के ज़िला कैम्प कार्यालय में आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन द्वारा प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!