जौनपुर मड़ियाहूँ।
दीपोत्सव की शाम दीया जलाने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गोलीबारी तक पहुँच गया। घटना थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र के जमालिया गाँव की है, जहाँ वादिनी की तहरीर पर आरोपी राजेंद्र पटेल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादिनी ने थाना मड़ियाहूँ पर लिखित तहरीर दी कि सोमवार की शाम दीया जलाते समय किसी बात को लेकर राजेंद्र पटेल निवासी जमालिया ने उनसे मारपीट की और अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
