जौनपुर। मियांपुर की सामाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे के मौलाना साफे ने एक 10 साल के बच्चे कादिर को इस्लामिक ग्रंथ कुरान शरीफ मुकम्मल कराया इस खुशी में कादिर के वालिद मोहम्मद खालिद ने मौलाना को सम्मानित किया और कादिर की हौसला अफजाई मोमेंटो देकर की इस मौके पर कादिर के परिजनों ने कादिर को भविष्य में हाफिज बनाने की बात कही है कादिर ने इस खुशी में मदरसे के अन्य बच्चों को मिठाई खिलाई। वही इस मौके पर कमेटी की तरफ से संचालक बख्तियार आलम ने कादिर को पुरस्कृत किया एवं आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया।
कुरान शरीफ मुकम्मल करने पर बच्चे एवं उसके उस्ताद मौलाना को किया सम्मानित
