जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिक्षक शिक्षा विषय की शोध छात्रा ज्योति ने शोध शीर्षक “पलटी (फ्लिप) कक्षा प्रणाली में ई-अधिगम के समावेशन द्वारा छात्र निष्पत्ति एवं छात्र संतुष्टि स्तर का अध्ययन ” पर शोध उपाधि प्राप्त की। शिक्षाशास्त्र (शिक्षा संकाय) विषय में पी-एच०डी० उपाधि मिलने पर ज्योति ने कहा कि,” यह शोध परम आदरणीय एवं पितातुल्य प्रो० (डॉ०) समर बहादुर सिंह (पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष) शिक्षक-शिक्षा विभाग, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर (उ०प्र०) के निर्देशन एवं मार्ग-प्रशास्तिकरण द्वारा सम्भव हुआ है, जिन्होंने समस्या चयन से लेकर शोधपूर्ति तक पथ प्रदर्शन कर जटिल अवधारणाओं को सरल कर नवीन आयामों से परिचित कराया। उनका आभार प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। विशेष आभार उनका जिन्होंने कठिन परिस्थितियों की मुझपर कभी आँच नहीं आने दी, संघर्ष करना एवं सफल होना सिखाया, परमपिता परमेश्वर, दादा स्व० नागेन्द्र नाथ तिवारी, दादी कमला देवी, पिता विजय शंकर तिवारी, माँ रीता तिवारी , बड़े माता-पिता उर्मिला जमुना प्रसाद तिवारी, जयशंकर तिवारी, प्रभाशंकर तिवारी एवं पति नीलकमल पाण्डेय , सासु माँ- ससुर , किर्ती, अभ्यर्चि एवं युगावर्त जिन्होंने मुझे प्रत्येक चरण पर सदैव प्रोत्साहित किया, का कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूँ। अन्ततः मैं अपने समस्त शुभचिन्तकों व मित्र मण्डली की आभारी हूँ, जिन्होंने मेरा मनोबल बनाये रखा।”
प्राथमिक विद्यालय कटेसर, मड़ियाहूॅं में कार्यरत स.अ. ज्योति के इस उपलब्धि पर रामपुर नद्दी वासियों में प्रसन्नता हैं। ज्योति ने एम०एस-सी०, एम०एड० (शिक्षाशास्त्र) नेट-जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।