मड़ियाहूं (जौनपुर)।
नगर के काजीकोट मोहल्ले में रविवार की शाम गणपति पूजा पंडाल में खेलते समय एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है, वहीं मृतक बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, काजीकोट मोहल्ले में गणपति मित्र मंडल द्वारा पूजा पंडाल सजाया गया था। पंडाल के बगल में विजय कुमार प्रजापति का घर है। रविवार शाम करीब सात बजे उनकी 6 वर्षीय बेटी सृष्टि मौर्य पड़ोस के बच्चों के साथ पंडाल में खेलने गई थी। इसी दौरान वह पंडाल में लगी सजावटी लोहे की पाइप पकड़कर खेल रही थी, तभी अचानक फिसलकर गिर पड़ी। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई।
मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाल तेज बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर हादसे की खबर मिलते ही पंडाल का साउंड सिस्टम बंद कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया।
मासूम सृष्टि की असमय मौत ने पूरे मोहल्ले को गहरे शोक में डुबो दिया है।