जौनपुर।
कहते हैं कि ज़िंदगी कभी-कभी इतना कठिन मोड़ ले आती है कि इंसान हार मान बैठता है। कुछ ऐसा ही हुआ सुरेरी थाना क्षेत्र के सिटूपुर गांव के 22 वर्षीय युवक सुधार कुमार गौतम के साथ। प्रेम में मिली चोट ने उसके हौसले तोड़ दिए और उसने इंस्टाग्राम पर अपनी अंतिम पंक्तियाँ लिख डालीं – “आज पी लिया हूँ ज़हर, दुआ करो कि मर जाऊँ… रानी खुश रहना।”
युवक ने अपने हाथों को भी जख्मी कर लिया था। उसकी यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची, मेटा कंपनी के सिस्टम ने खतरे को भांप लिया और तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। यह सूचना लखनऊ पुलिस मुख्यालय और जौनपुर सोशल मीडिया सेल तक पहुँची। कुछ ही मिनटों में लोकेशन ट्रेस कर सुरेरी पुलिस हरकत में आई।
प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक भगवान यादव मौके पर पहुँचे और दरवाज़े पर दस्तक देकर युवक की जिंदगी बचा ली। उस क्षण उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे, लेकिन मौत से पहले उसे जीवन की नई सीख मिल गई थी।
काउंसलिंग के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि प्रेम में धोखा खाने के बाद उसने आवेश में यह कदम उठाया। पुलिस ने न सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि उसे जीवन की कीमत समझाते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक ने भी लिखित और मौखिक आश्वासन दिया कि अब कभी ऐसी गलती नहीं दोहराएगा।
यह घटना बताती है कि ज़रा-सी लापरवाही जान ले सकती है, लेकिन अगर समय रहते संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई जाए तो कोई भी जिंदगी बचाई जा सकती है।