पूर्वांचल लाईफ / अशोक तिवारी मुंबई : डोंगरी का एक बिजनेसमैन एक महिला की मीठी-मीठी बातों मे फस गया और करीब डेढ करोड रुपए गवा बैठा । डेटिंग ऐप पर मिली इस महिला ने अपनी कम्युनिकेशन स्किल से बिजनेसमैन को दोस्ती के जाल में फंसाया। इसके बाद उसका विश्वास जीतने के बाद उसे बिजनेस में निवेश करने के लिए मजबूर किया। जबकि उस महिला से उनसे कोई वास्तविक मुलाकात या परिचय नहीं। इसके बावजूद कारोबारी ने करीब डेढ़ करोड़ व रुपये निवेश कर दिये। लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि यह कोई योजना नहीं थी, सिर्फ हनीट्रैप था, तो वह पुलिस के पास भागा। मिली जानकारी के अनुसार खार में रहने वाले राकेश (बदला हुआ नाम) का डोंगरी में भारत की निजी कंपनियों के लिए कच्चा माल ट्रांसपोर्ट करने का कारोबार है। राकेश के मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसमें एक लिंक दिया हुआ था। जैसे ही उन्होंने लिंक खोला तो लोकेंटो नाम की एक वेबसाइट लॉन्च हो गई। इस वेबसाइट पर नैनिका नाम की महिला ने राकेश को हाय कहते हुए मैसेज भेजा। राकेश ने भी उनके मैसेज का जवाब दिया। दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया। पहले चैटिंग और फिर दोनों मोबाइल पर चैटिंग करने लगे। नैनिका से राकेश की गहरी दोस्ती हो गई। उसने बताया कि वह दुबई में आर्किटेक्ट है। राकेश उसकी बात पर सिर हिलाने लगा। यह आश्वस्त होने के बाद कि वह उसके जाल में फंस गया है, नैनिका ने राकेश को विदेशी मुद्रा व्यापार के बारे में बताया। राकेश को यह कहकर निवेश करने के लिए मजबूर किया गया कि वह इसमें बहुत पैसा कमा सकता है। शुरुआत में मना करने पर राकेश ने पहले रुपये निवेश किये। नैनिका ने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया।इसमें दी गई सलाह के मुताबिक निवेश करने की बात कही गई थी। चूंकि ग्रुप में कई लोग थे, इसलिए राकेश को निवेश को लेकर कोई संदेह नहीं था। राकेश को अपने वॉलेट में 1 लाख रुपये के निवेश पर 215 डॉलर का मुनाफा दिख सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए, उसने 215 डॉलर में से 100 डॉलर एक बैंक खाते में स्थानांतरित करने के लिए कहा। इस हिसाब से उसके खाते में आठ हजार रुपये जमा हो गये। यह सोचकर कि यह कमाई का अच्छा जरिया है, राकेश ने थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना शुरू कर दिया। नैनिका समय-समय पर अपनी मधुर आवाज से उसका हौसला बढ़ाती रहती। उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये का निवेश किया। रिफंड के लिए 62 लाख रुपये का टैक्सएक करोड़ रुपये के निवेश पर दो लाख साठ हजार डॉलर के मुनाफे के साथ राकेश के वॉलेट में दो करोड़ आठ लाख 45 हजार रुपये दिखे।जब उन्होंने यह रकम निकालने की कोशिश की, जब रकम नहीं निकली तो उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप पर पूछा। इस पर उनसे 62 लाख रुपये टैक्स चुकाने को कहा गया। उस वक्त राकेश का दिमाग खराब हो गया और उसने इस बारे में अपने दोस्तों को बताया।राकेश ने डोंगरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि उसके दोस्तों ने उसे बताया कि यह धोखाधड़ी का एक रूप था।
Related Posts
मरकज़ी सीरत कमेटी की नयी कार्यकारिणी घोषित
- AdminMS
- September 2, 2024
- 0