बड़ागांव में ऐतिहासिक 28 सफर का जुलूस सम्पन्न, ताजिए के दफन के साथ उमड़ा आस्था का सैलाब

Share

हजारों श्रद्धालु बने गवाह, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार की दोपहर 2 बजे ऐतिहासिक 28 सफर मजलिस का आयोजन पूरे अनुशासन और शांति के साथ सम्पन्न हुआ। परंपरा के अनुसार स्व. सैयद इम्तियाज हुसैन आब्दी के अजाखाने से मजलिस की शुरुआत हुई, जिसके बाद माहौल ग़मगीन नौहों और मातमी सीनाज़नी से गुंजायमान हो उठा।

इसके उपरांत सैयद अबूज़र आब्दी के नेतृत्व में जुलूस-ए-अज़ा निकाला गया। इसमें शामिल विभिन्न अंजुमनों ने कर्बला की याद में नौहाख्वानी और सीना जनी प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविह्वल कर दिया। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होकर गुजरता हुआ गंतव्य पर पहुंचा, जहां पारंपरिक विधि से ताजिए को दफन किया गया।

पूरे आयोजन के दौरान शाहगंज कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाले रखी। उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, शिवानंद, आरक्षी सूर्यकुमार यादव, सजाउद्दीन और पप्पू सहित पुलिस बल लगातार मौजूद रहा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की।

जुलूस में मोहम्मद अजहर, समीम हैदर, हसन मेहंदी, शाहिद इदरीसी, रईस अहमद, जाकिर हुसैन, अमान हैदर, मोहम्मद वारिस, हाशमी समीम हैदर बारादरी, बबलू खान इलेक्ट्रीशियन, आले हसन, दुन्ने, शालू, फैजान समेत हजारों श्रद्धालु शामिल होकर इस ऐतिहासिक परंपरा के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!