राजसमंद। सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वसुनिया के 65वें जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा अनुसार तिलक, इकलाई और आरती से हुई। पहली-दूसरी कक्षा के बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में स्वागत कर सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बना दिया, वहीं बच्चों ने फूल और कार्ड देकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
सभी शिक्षक-विद्यार्थियों की मौजूदगी में केक काटकर खुशियां बांटी गईं और चॉकलेट वितरित की गईं। कार्यक्रम का सबसे खास क्षण रहा जब बच्चों ने व्यवस्थापक के साथ मिलकर 65 पौधे रोपित किए और जन्मदिवस को प्रकृति समर्पित कर दिया।
प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर भावुक हुए फादर वसुनिया ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों के प्रकृति-प्रेम की सराहना की और आशीर्वाद दिया।