जनसुनवाई में गूंजीं आमजन की आवाजें, एसपी ने दिखाई सख्ती, थानाध्यक्षों को दी चेतावनी

Share

समयबद्ध समाधान और जवाबदेही पर पुलिस अधीक्षक ने दिया जोर

जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। जिले के विभिन्न हिस्सों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए न्याय की मांग की, जिस पर एसपी ने तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान कई थानाध्यक्षों को लापरवाही पर कड़ी फटकार मिली। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को चेताया कि अब कार्यशैली में सुधार लाना अनिवार्य है, वरना सख्त कदम उठाए जाएंगे।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने यह भी कहा कि पुलिस की जवाबदेही तभी साबित होगी, जब आमजन की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने फरियादियों को आश्वासन दिया कि हर शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अपराध, उत्पीड़न या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या जनसुनवाई में दें, ताकि समय रहते ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद विभाग में सक्रियता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!