जौनपुर। मड़ियाहूं।
औरला पिपरा गांव में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा शव उस समय चर्चा का विषय बन गया जब बीच रास्ते में मड़ियाहूं पुलिस ने उसे रोक लिया। मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 65 वर्षीय बाबूराम चौहान ने बीती रात गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजनों ने शव को देखा तो पेड़ से उतार कर घर लाए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
परिजन जैसे ही शव को अंतिम संस्कार के लिए जौनपुर स्थित रामघाट ले जा रहे थे, तभी मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने रामदयालगंज के पास शववाहन को रोक लिया। दरअसल, मृतक के एक बेटे ने मुंबई से पुलिस को फोन कर अपने ही भाई पर हत्या का आरोप लगाया था।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई साजिश छुपी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।