सपा के राष्ट्रीय सचिव ने सरकार को बताया संवेदनहीन, कहा- पीडीए की लहर से घबराई है भाजपा
खेतासराय (जौनपुर)।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अरशद खान ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब सत्ता के मंत्री खुद ही उपेक्षा का शिकार हैं, तो आम जनता की सुनवाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनभावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है।
वे शुक्रवार को जमदहा गांव में एक शोक संतप्त परिवार से मिलने के बाद खेतासराय नगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अरशद खान ने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि आम जनता को असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा से त्रस्त है, जबकि सरकार चुनावी लाभ के लिए केवल भावनात्मक मुद्दों पर खेल रही है।”
उन्होंने किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही है, फसलों की बर्बादी और लागत मूल्य की भरपाई न होने से किसान आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मार्गदर्शक मंडल में भेजे जाने को लेकर भी अरशद खान ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “यह निर्णय केवल दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के सामने देश के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं की कोई अहमियत नहीं रह गई है। एक व्यक्ति की मर्जी से पूरा लोकतंत्र चलाया जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।”
अरशद खान ने भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के पक्ष में निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि “लोगों का रुझान अब समाजवादी पार्टी की ओर है और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता बदलाव के लिए तैयार है।”