वर्षा की भविष्यवाणी पर चली बहस, मित्रता में बदल गया मौसम का संघर्ष

Share

जौनपुर। जनपद न्यायालय परिसर में बुधवार को एक रोचक चर्चा उस समय देखने को मिली जब वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने परम मित्र और सहपाठी अधिवक्ता से मौसम को लेकर खुला चैलेंज दे डाला।

मौका था दीवानी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर सिंह के समक्ष हुई एक अनौपचारिक चर्चा का, जहां श्री चतुर्वेदी ने विश्वासपूर्वक कहा कि “आज और कल एक बूंद भी बारिश नहीं होगी। आपकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित होगी।”

इस पर उनके मित्र ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “एक मित्र के तौर पर मैं चाहता हूं कि आप सही हों, लेकिन जनहित और इस भीषण उमस को देखते हुए मैं दावे से कहता हूं कि आज शाम से लेकर रात तक बारिश निश्चित है और यह सिलसिला कुछ दिनों तक चल सकता है।”

दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बातों पर भरोसा जताया, और मामला जैसे मौसम की अदालत में चला गया। अब सबकी नजरें ईश्वर की ‘अंतिम सुनवाई’ पर टिकी हैं, क्या आसमान श्री चतुर्वेदी की गारंटी की लाज रखेगा, या वर्षा श्रीमान मित्र की भविष्यवाणी को सच साबित करेगी?

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भी आगामी 24 घंटों में वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे बहस और भी दिलचस्प हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!