प्रदेश स्तर के रेफरी की देखरेख में 400 से अधिक प्रतिभागी दिखाएंगे योग का दम
जौनपुर। योगा फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 जुलाई 2025 (रविवार) को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए योगा फेडरेशन जौनपुर की कोर कमेटी की बैठक ऋषि योग संस्थान पर जिलाध्यक्ष रजनी साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 75 विद्यालयों से संपर्क किया गया है, और करीब 400 बालक एवं बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में 8 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इन्हें सब-जूनियर (ग्रुप A, B, C), जूनियर (ग्रुप A, B) और प्रोफेशनल ग्रुप में विभाजित किया गया है।
प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन हेतु राष्ट्रीय स्तर के 5 अनुभवी रेफरी आमंत्रित किए गए हैं। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंसु’, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, तथा नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहेंगी।
महासचिव डाली गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता जिले में योग के क्षेत्र में सबसे बड़ी आयोजनों में से एक है और इसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग लिया जा रहा है।
सचिव मधु गुप्ता ने बताया कि जनपदवासियों के सहयोग से पिछले दो वर्षों में यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही है और इस बार भी वैसी ही सफलता की आशा है।
इस अवसर पर सहकार भारती (आर.एस.एस) जौनपुर के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह ‘रिंकू’ सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में महासचिव डाली गुप्ता और मधु गुप्ता ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।