जौनपुर, बुधवार: को सुजानगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, जबकि दो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें 85 पीतल के घंटे, नगदी, असलहा, दो वाहन और मोबाइल फोन शामिल हैं।
इस कार्रवाई को जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया। मुठभेड़ सुजानगंज, तेजीबाजार, खुटहन थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बारा नहर के पास हुई।
मुठभेड़ का घटनाक्रम:
पुलिस के अनुसार, चार संदिग्ध बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश बृजेश गौतम के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
बृजेश गौतम (निवासी बदलापुर, जौनपुर) – मुठभेड़ में घायल
पप्पू उर्फ प्यारे लाल (निवासी प्रतापगढ़)
हरिश्याम अग्रहरि उर्फ भोला (निवासी सुल्तानपुर)
फरार आरोपी:
रिंकू पंडित उर्फ भीम दूबे (निवासी खुटहन, जौनपुर)
अरुण उर्फ खलीफा (निवासी प्रतापगढ़)
बरामद सामग्री:
85 पीतल के घंटे (तीन बोरे में)
एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
एक मैजिक गाड़ी (UP 44 AT 6540)
एक तमंचा, कारतूस (जिंदा व खोखा)
दो मोबाइल फोन
₹2800 नगद राशि
आपराधिक पृष्ठभूमि:
बृजेश गौतम के खिलाफ 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पप्पू उर्फ प्यारे लाल पर 7 मामले, जबकि
फरार रिंकू पंडित पर भी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इनके खिलाफ जौनपुर, प्रतापगढ़, और सुल्तानपुर जिलों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:
थानाध्यक्ष सुजानगंज – यजुवेंद्र सिंह
थानाध्यक्ष तेजीबाजार – दिव्य प्रकाश सिंह
प्रभारी एसओजी – मनोज कुमार सिंह
अपराध टीम प्रभारी खुटहन – तरुण श्रीवास्तव साथ ही पुलिस व एसओजी टीम के अन्य कर्मी शामिल रहे।
आगे की कार्रवाई:
थाना सुजानगंज में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जौनपुर पुलिस की यह त्वरित और साहसिक कार्रवाई न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाती है।