संवाददाता – टीलाराम सिंधल बिबलसर
जालौर।
“हर पेड़ में भविष्य की छाया छिपी होती है” – इसी विचार को साकार करते हुए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बागरा में शनिवार को एक अनोखी पर्यावरणीय पहल की गई। विद्यालय परिसर में बरगद के पौधे रोपित किए गए, जो न केवल प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक स्थायी छाया भी बनेंगे।
इस अवसर पर पंचायत शिक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कभी हर गाँव-शहर में सार्वजनिक स्थानों पर बरगद के विशाल वृक्ष दिखाई देते थे। लोग उसकी छांव में बैठकर विश्राम करते थे और सामाजिक संवाद का माध्यम बनता था। लेकिन आधुनिकता की दौड़ में बरगद के वृक्ष लगभग लुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में इस वृक्ष को फिर से जीवंत करना आज की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, “बरगद केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण का संरक्षक है।” विद्यालय में लगाए गए ये पौधे आने वाले वर्षों में न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ जुड़ने की प्रेरणा भी देंगे।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमपाल डाबी, व्याख्याता राजेश कुमार, पंचायत शिक्षक महेंद्र कुमार, हरीश कुमार रांगी सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस सराहनीय पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बरगद के महत्व को समझते हुए इसके संरक्षण का संकल्प लिया।