विद्यालय प्रबंधन में चल रहे विवाद पर डीआईओएस ने भंग की कार्यकारिणी

Share

पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल

शाहगंज, जौनपुर। नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दीपक कुमार गुप्ता को प्रबंधक के रूप में दी गई अनुमन्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई।पूर्व प्रबंधक प्रेम प्रकाश आर्या ने दीपक कुमार गुप्ता के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
इनमें प्रबंध समिति के चुनाव में फर्जीवाड़ा, विद्यालय से जुड़े दस्तावेजों में हेराफेरी, महिलाओं की निजता का उल्लंघन और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार जैसे आरोप शामिल थे।शिकायतों की जांच के दौरान सामने आया कि 23 सितम्बर 2024 को विद्यालय प्रबंधक के शेष कार्यकाल के लिए जो चुनाव कराया गया, वह विधि के अनुरूप नहीं था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह चुनाव विद्यालय की 84 सदस्यीय पुरानी साधारण सभा की सूची से न कराकर, सहायक निबंधक द्वारा जारी की गई 45 सदस्यीय नई सूची के आधार पर कराया गया। जबकि विद्यालय की प्रशासनिक योजना के मुताबिक, पद रिक्त होने की स्थिति में भी चुनाव पूर्ववर्ती सूची से ही कराया जाना चाहिए था।

इसके अलावा जांच में यह भी पाया गया कि 03 अप्रैल 2022 के चुनाव के समय दीपक कुमार गुप्ता साधारण सभा के सदस्य नहीं थे और उनके सदस्य बनने की प्रक्रिया भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में उनके प्रबंधक चुने जाने की वैधानिकता पर सवाल खड़े हो गए। तथ्यों के आधार पर डीआईओएस दीपक कुमार गुप्ता की प्रबंधक के रूप में अनुमन्यता और हस्ताक्षर प्रमाणन को निरस्त करने का आदेश जारी किया। आदेश की प्रतिलिपि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल, वित्त एवं लेखाधिकारी जौनपुर, उप प्रबंधक अशोक कुमार यादव एवं दीपक कुमार गुप्ता को भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!