जौनपुर, पूर्वांचल लाइफ।
शनिवार, 21 जून 2025 को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टीडी कॉलेज में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह, योगाचार्य डॉ. ध्रुवराज यादव और डॉ. हेमंत द्वारा गायत्री मंत्र के मंगल उच्चारण के साथ हुआ।
इस योग शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योगाचार्य डॉ. ध्रुवराज यादव ने योग के व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डाला और स्वस्थ जीवनशैली के लिए इसे अपनाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाते हुए सभी को नियमित योग अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का साधन है।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की, जिनमें डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, प्रो. सुदेश कुमार सिंह, प्रो. श्रद्धा सिंह, प्रो. सुषमा सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. अजय कुमार और डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह प्रमुख रहे।
संगोष्ठी और वृक्षारोपण का आयोजन
योग शिविर के उपरांत बलरामपुर सभागार में “योग: स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और योग को जीवन में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने शिक्षा भवन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जहां योग के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त समाज निर्माण का संदेश दिया गया।