पूर्वाचल लाईफ पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर।शैख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय वार्षिक निशुल्क शिविर में दर्जनों आँख के व दाँत के मरीज़ों का परिक्षण कर उचित परामर्श व निशुल्क 5 दिन की दवा ऑय ड्राप्स वितरित किया गया। शिविर का आयोजन सिटी नर्सिंग होम डॉ हुमेरा टॉवर डॉक्टर्स कॉलोनी आज़मी नगर शाहगंज में सम्पन्न हुआ। शिविर की आयोजक डॉ हुमेरा शैख़ वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया की शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने नेत्र व दाँत के परिक्षण किया व दवा भी दी गई। सिटी नर्सिंग होम के संस्थापक व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक डॉ तारिक़ शैख़ ने तमाम चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में डॉ खुर्शीद ,डॉ अक़ील, पीर मोहम्मद सुकखु कुमार ,धीरज, कुंदन ,नीतू व हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ ने अपना सहयोग प्रदान किया