जौनपुर। शाहगंज सीमावर्ती आर. के .महाविद्यालय घाटमपुर भेलारा6 परास्नातक की तैयारी में सारे अध्यापक गण लग गए हैं। आपको बता दे कि आज शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार से लेकर जनता तक सभी लोग लगे हुए हैं। ऐसे में आर. के. महाविद्यालय घाटमपुर भेलारा सुल्तानपुर मैं शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव की अहम भूमिका रही यहां पर परास्नातक की सारी तैयारियो में पूरे विद्यालय के अध्यापक गण लगे रहे। इस मौके पर डॉ सुभाष चंद्र यादव प्राचार्य सालिक राम यादव हिंदी साहित्य सुरेश पांडे प्राचीन इतिहास आद्या प्रसाद सिंह शिक्षा शास्त्र मुक्तिनाथ वाणिज्य रामकरण चौरसिया रसायन विज्ञान शैलेंद्र कुमार जंतु और वनस्पति विज्ञान अभिषेक कुमार अध्यापक हरिवंश द्विवेदी विवेक दुबे अध्यापक घनश्याम पांडे श्रीमती गुंजन पांडे वरिष्ठ लिपिक दयावान शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर रत्नेश मौर्य मिठाई लाल पंकज कुमार रंजना देवी सभी लोग साफ सफाई से लेकर विद्यालय के कार्य में पूरे दिन लगे
रहे।
आर.के.महाविद्यालय घाटमपुर भेलारा के परास्नातक की तैयारी में लगे सारे अध्यापकगण
