जौनपुर। भारतीय ज्ञान परंपरा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 9 अप्रैल को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर, फार्मेसी भवन में किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व और इसकी प्रासंगिकता से अवगत करना है।
संगोष्ठी के समन्वयक प्रोफेसर गिरिधर मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीएल शर्मा होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह करेंगी।आमंत्रित वक्तागण में बीएचयू के डॉ. एम के सिंह चौहान, प्रो. अजीत सिंह एवं डॉ. शुभम चौहान है।