जौनपुर। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कार्डियोमेटाबॉलिक कॉन्फ्रेंस में जनपद जौनपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कृष्णा हार्ट केयर एंड कैथलैब के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. हरेंद्र देव सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें कार्डियोमेटाबॉलिक डिजीज से बचाव के प्रति जन जागरूकता फैलाने और हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. सिंह ने 1 जनवरी 2025 को पूर्वांचल के विभिन्न जिलों, जौनपुर की सभी तहसीलों और शहर के प्रमुख स्थलों पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर एक ही दिन में 20,000 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर स्क्रीनिंग करवाई। यह उपलब्धि दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक ब्लड शुगर जांच करने का रिकॉर्ड बन गई, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान डॉ. हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि ब्लड शुगर स्क्रीनिंग का रिकॉर्ड बनाना एक माध्यम था, असली उद्देश्य पूर्वांचल के लोगों को मधुमेह और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि “प्रिवेंशन इज़ बेटर दैन क्योर” (रोकथाम इलाज से बेहतर है) का सिद्धांत अपनाकर ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. सिंह पिछले 20 वर्षों से कार्डियोमेटाबॉलिक बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उनके इस अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। गोवा में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में उनके कार्यों को फिर से मान्यता मिलना न केवल उनके लिए बल्कि जौनपुर और पूर्वांचल के लिए भी गर्व की बात है। गोवा की इस प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस में मुंबई के प्रसिद्ध एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. ओम लखानी, डॉ. एस.के. शर्मा, ज़ाइडस कंपनी के उपाध्यक्ष विनय सिंह और मार्केटिंग कंट्री हेड आर.पी. सिंह ने डॉ. हरेंद्र देव सिंह को विशेष सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर देशभर से आए चिकित्सकों ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर उन्हें बधाई दी और एकमत होकर कहा कि जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए “प्रिवेंशन इज़ बेटर दैन क्योर” का मंत्र ही सर्वोत्तम उपाय है।