जौनपुर! शाहगंज/खुटहन ब्लॉक स्थित पोटरिया गांव के निवासियों ने स्थानीय कोटेदार पर अनियमितता, KYC के नाम पर राशन कटौती, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोटेदार की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने जांच और कार्रवाई की मांग की! पोटरिया निवासी धर्मेंद्र, शंभूलाल, ध्रुवचंद्र, अविनाश कुमार और सौरभ आदि ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि कोटेदार ने सभी ग्रामीणों के कार्ड अपने पास रख लिया है। वो लोगों को अधूरे केवाईसी का बहाना बनाकर राशन नहीं देता। कोटेदार ने अपनी पत्नी, भतीजे प्रदीप प्रधान और संदीप के नाम अन्त्योदय कार्ड बनवाया है, अपने बिना शादी शुदा बेटे का गृहस्थी कार्ड बनवाया है। आरोप है कि राशन मांगने पर कोटेदार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है और राशन नहीं देने की धमकी देता है, वो यह भी कहता है कि अधिकारियों को पैसा देकर ही इतने सालों से कोटा चला रहे हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की जांच कर कोटेदार और उसके सगे संबंधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की!
Related Posts
डीएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
- AdminMS
- August 2, 2024
- 0