पूर्वांचल लाइफ/संतोष विश्वकर्मा
जौनपुर जिले में आत्महत्या के लिए गोमती नदी पुल से कूदी एक युवती, वहीं पास में शव की अंत्येष्टि कर रहे लोगों ने देखा तो बिना समय गंवाए उक्त युवती को बचाने के लिए नदी में कूदे, बताया जा रहा हैं कि नदी के बीच मंझधार से युवती को लोगों ने बचाया। वहीं युवती की शिनाख्त के बाद परिजन को दी गई सूचना। जिसके बाद उक्त युवती को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। युवती को बचाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर जौनपुर पुलिस द्वारा ट्वीट कर जानकारी दिया गया कि प्र0नि0 केराकत द्वारा अवगत कराया गया कि लड़की पारिवारिक विवाद के चलते नदी में छलांग लगा दी थी, जिसे वहाँ पर मौजूद लोगों द्वारा बचाया गया। लड़की अपने परिजन के साथ चली गयी है, स्थिति सामान्य है।