विद्यालय के नए संगणक कक्ष उद्घाटन में विधायक ने कहा,शिक्षा और मेहनत से मिलेगा हर मुकाम !

Share

पूर्वांचल लाईफ/ संवाददाता

भिवंडी : भिवंडी के नदीनाका इलाके में स्थित जीवन ज्योति शिक्षण संघ संचालित हिंदी हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की प्रतिभा को संवारने के लिए अपने विधायक निधी से विधायक महेश चौघुले द्वारा पांच कंप्यूटर व एक प्रिंटर दिया गया है। जिसके बाद स्कूल के संगणक रूम का उद्घाटन विधायक के हाथों शनिवार को दोपहर में एक बजे किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक महेश चौघुले ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम अपने सभी सपने पुरा कर सकते हैं। मेहनत के बल पर उस मुकाम को छू सकते जिसे पाने में बहुत समय लग जाते हैं फिर भी सफल नहीं हो पाते हैं।इससे पहले संगणक कक्ष के उद्घाटन के पहले विधायक ने मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप जलाकर और जीवन ज्योति शिक्षण संघ के संस्थापक स्वर्गीय चंद्रभूषण नायक जी के फोटो पर माल्यार्पण करके किया।तत्पश्चात विधायक के हाथों दैनिक भास्कर द्वारा शुरू किए स्मार्ट किड्स कांस्टेस्ट में लैपटॉप जितने वाली पांचवी की छात्रा कविता यादव व उनकी शिक्षिका रेखा शाही का सम्मान किया गया।इस दौरान विधायक चौघुले का सम्मान संस्था अध्यक्ष अरविन्द नायक द्वारा किया गया।जबकि मुख्य अतिथियों का सम्मान संस्था सचिव अशोक नायक व प्राचार्य प्रमोद नायक ने किया। इस मौके पर जीवन ज्योति संस्था के अध्यक्ष अरविन्द नायक, सचिव अशोक नायक, ग्रामपंचायत शेलार के पूर्व सरपंच घनश्याम भोईर, जेपी म्हात्रे, ग्रामपंचायत सदस्य दशरथ भोईर, अधिवक्ता और पूर्व सरपंच सिद्धार्थ भोईर, पूर्व प्राचार्य दुर्गा सिंह,संजय दुबे विनोद मौर्या, मिथलेश ठाकुर, संदीप भोईर, विश्वजीत, निलेश शिंदे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!