::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
मनोज तिवारी के राम भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए, उत्तर भारतीय सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को देखने के लिए उमड़ा विशाल जनसैलाब
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पूर्वांचल लाईफ / सुजीत सिंह
भिवंडी : शहर के कामतघर इलाके में स्थित मनोज काटेकर ग्राउंड पर 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और भोजपुरी सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा द्वारा किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह,भाजपा सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील, विधायक, भिवंडी पूर्व चुनाव प्रभारी संतोष शेट्टी शहर भाजपा महासचिव प्रवीण मिश्रा, की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और भोजपुरी सांस्कृतिक उत्सव पर्व मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद और भाजपा नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भिवंडी शहर के शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
भिवंडी के कामतघर इलाके में स्थित मोतीराम काटेकर मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उत्तरभारतियों के जनसैलाब से पूरा मैदान खचाखच भर गया था।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाए गए भगवान राम व देश भक्ति गीतों पर दर्शक नाच उठे।इतना ही नहीं जब उन्होंने जय श्री राम कहेंगे, राम हमारे थे, राम हमारे हैं, राम हमारे रहेंगे, हम दुनिया से कहेंगे, का गीत गाना जैसे ही शुरू किया जय श्री राम के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंजमान हो उठा और मनोज तिवारी की प्रस्तुति पर पूरे दर्शक उठकर नाचने लगे।भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 1 फरवरी को मेरा जन्मदिन है और आप लोग हमको अभी से ही बधाई और आशीर्वाद दे दीजिए, आप जब बुलाएंगे हम भिवंडी आने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। मनोज तिवारी ने कहा की उत्तर भारतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आज की भीड़ और सभा अभी तक की सबसे बड़ी सभा है।वही मुख्य अतिथि कपिल पाटिल ने भोजपुरी में कहा हो, कैसे बा, का हाल बा कहकर संबोधित किया तो खूब तालियां बजी, आगे कहा की उत्तर भारतीयों की जगह हमारे दिलों में है, और आप लोगों की सेवा करना हमारा सबसे प्रथम धर्म और कर्तव्य है।
पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश राम मय हो गया है। आज समस्त उत्तर भारतीय समाज योगी और मोदी के समस्त क्षेत्र में विकास को देख रहा है। सिंह ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत से सरकार ने आएगी।भाजपा शहर जिला भाजपा द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम महासचिव एड प्रवीण मिश्रा के संयोजन में 27 जनवरी की शाम को किया गया था।उक्त कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 15 विशिष्ट लोगों को उत्तर भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।साथ ही उत्तर भारतीय परिवार के 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को भी छात्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।स्कूली बच्चों ने रामचरितमानस के अंश सीता हरण और रावण वध का मंचन बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के विशाल मंच पर केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष एड. हर्षल पाटील, भिवंडी पूर्व चुनाव प्रभारी संतोष शेट्टी , पूर्व नगरसेवक निलेश चौधरी ,यशवंत टावरे, सुनीता टावरे नित्यानंद नाडार बासु अन्ना, राजेश शेट्टी, श्याम बिहारी मिश्रा,एड प्रवीण मिश्रा, उदयराज सिंह ,पीडी यादव, बालमुकुंद शुक्ला, मनोज सिंह, अजीत सिंह, राजेश शेट्टी, कल्पना शर्मा ,सुनीता यादव, ममता परमानी सहित बड़े तादात में उत्तरभारतीय मौजूद थे। इस अवसर पर इसी के साथ प्रसिद्ध भोजपुरी गायक शुक्ला और उनके साथी कलाकारों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।