जनसमस्याओं को लेकर एआईएमआईएम ने सौंपा पाँच सूत्रीय ज्ञापन

Share

जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा गया मांग पत्र

जौनपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जौनपुर इकाई ने नगर की जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक पाँच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से शहर की जर्जर सड़कों व गलियों का त्वरित निर्माण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही देरी, आवारा पशु व कुत्तों से उत्पन्न संकट, वन विहार पार्क को पुनः खोलने और दोहरे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने की माँग शामिल रही।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि सीवर लाइन का काम धीमी गति से चल रहा है। जहाँ कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां भी सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में सड़कों के धंसने से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।

उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में अनावश्यक विलंब एक बड़ी प्रशासनिक खामी है। लोगों को नगर पालिका व कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने पड़ते हैं और प्रक्रिया में 6 से 8 माह तक लग रहे हैं। उन्होंने समय सीमा निर्धारित कर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की माँग की।

पूर्वांचल संयुक्त सचिव जावेद सिद्दीकी ने शहर में छुट्टा पशुओं की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि यह दुर्घटनाओं और गंदगी का कारण बन रहे हैं। जिला महासचिव इरशाद अहमद ने वन विहार पार्क को पुनः खोलने की मांग करते हुए कहा कि यह नगर का प्रमुख आकर्षण रहा है, जिसे जनता के लिए फिर से शुरू किया जाना चाहिए।

जिला संयुक्त सचिव शाहंशाह खान ने जौनपुर में दोहरे की बिक्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है। जिला कोषाध्यक्ष कलीम हाशमी ने प्रशासन से दोहरे पर पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की माँग की।

ज्ञापन देने वालों में शाहनेयाज़ अहमद, सभासद अतीक अहमद, मोहम्मद कैश, शाह आलम, मोहम्मद राशिद, मुस्ताक हाशमी, कमलेश गौतम, कासिम, सलाहुद्दीन हाशमी, हुजैफा खान, तारिक, शाद, अब्दुल्ला, नसीम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!