26 नवजात कन्याओं के साथ केक काटकर दी शुभकामनाएं, माता-पिता को किया प्रोत्साहित
जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में मंगलवार 8 अक्टूबर को कन्या जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी उपस्थित रहीं। उन्होंने अस्पताल में जन्मीं 26 नवजात कन्याओं के माता-पिता के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि कन्या का जन्म परिवार और समाज दोनों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार नारी सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कन्या जन्मोत्सव इसी विचारधारा का प्रतीक है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और बल मिलता है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मातृ-शिशु कल्याण के सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. अरविंद राजभर, डॉ. अंकित यादव, डॉ. सीमा सिंह, मैट्रन अरुण मौर्य सहित चिकित्सालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने नवजात कन्याओं को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।