जौनपुर जफराबाद।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान गुरुवार की रात कस्बे में बैनर फाड़ने को लेकर दो दुर्गा पूजा समितियों के युवकों में जमकर बवाल हो गया। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया और उसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे की एक समिति की प्रतिमा विसर्जन यात्रा शक्ति कुंड की ओर जा रही थी। इसी बीच पुराने विवाद के चलते एक पक्ष के युवकों ने दूसरे समिति के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगे बैनर को फाड़ दिया। मामूली घटना ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद तनाव बढ़ गया।
मामले की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी दौरान थानाध्यक्ष रमेश कुमार व प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा भी पहुँचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर माहौल को शांत कराया और प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराई।
सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के कुल नौ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है।