पीयू में मंदिर परिसर में विद्यार्थियों ने की सफाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अभियान के तहत आवासीय परिसर स्थित मंदिर के पास विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर सफाई की। कार्यक्रम का नेतृत्व समन्वयक प्रोफेसर राजकुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर और दुर्गा पूजा पंडाल स्थल को साफ किया।
प्रो. राजकुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति से भी जुड़ी हुई है। स्वच्छ वातावरण मनुष्य के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सफाई को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानकर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
अभियान में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संदेश दिया कि स्वच्छता ही सेवा है। विद्यार्थियों ने परिसर में झाड़ू लगाई, कचरा उठाया और प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय परिवार ने इस अवसर पर यह प्रण लिया कि परिसर और समाज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. इंद्रेश गंगवार, प्रभात तिवारी, सुमित सिंह, आयुषी चतुर्वेदी, अदिति सिंह, शिवांश मिश्र, अमन यादव, अभिषेक यादव, प्रशांत कुमार , शुभम सरोज, रोहित पांडे, चंद्रेश यादव, आदर्श कुमार यादव उपस्थित थे।