प्रदूषित पेयजल से मनुष्य हो सकता है बीमार:- आशुतोष पांडेय

Share

जौनपुर। जफराबाद दूषित पेयजल मनुष्य को बीमार बना रहा है। इससे बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है। यह बातें सिरकोनी विकास खण्ड मुख्यालय पर सोमवार को जल सरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने कही। राज्य पेयजल तथा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा संचालित ट्रस्ट द्वारा ऊक्त प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने कहा कि हमे पेयजल का सरंक्षण करने के साथ साथ स्वच्छ पेयजल के बारे में समाज के सभी लोगो को बताना होगा।जिससे लोग रोग जनित प्रदूषित पेयजल का उपयोग नही करें।लोगो को यह जानकारी दे कि प्रदूषित पेयजल कितना खतरनाक है। कार्यक्रम में आयी कार्यक्रतियो को यह भी बताया गया कि खासकर बच्चों को इसकी पूरी जानकारी तथा खतरों के बारे में बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!