एनडीए ने जताया भरोसा – सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे बने उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के प्रतिनिधि

Share

मुंबई/नई दिल्ली।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में शिवसेना (शिंदे गुट) के संसदीय दल के नेता और कल्याण से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें न सिर्फ़ शिवसेना के बढ़ते कद का प्रतीक बनाती है, बल्कि डॉ. शिंदे के संसदीय अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर भी मुहर लगाती है।

मंगलवार, 9 सितंबर को संसद भवन में होने वाले मतदान के मद्देनज़र सोमवार को नई दिल्ली में शिवसेना सांसदों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शिंदे ने कहा कि, “एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल आदरणीय सी.पी. राधाकृष्णन भारी बहुमत से जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए गर्व की बात है।”

उपराष्ट्रपति चुनाव में डॉ. शिंदे के साथ केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और राम मोहन नायडू भी उम्मीदवार के प्रतिनिधि के तौर पर सक्रिय रहेंगे।

विदेश दौरों में दिखा नेतृत्व कौशल

लगातार तीन बार कल्याण से निर्वाचित सांसद डॉ. शिंदे संसद में एक अध्ययनशील और सक्रिय सांसद के रूप में जाने जाते हैं। वे पहले भी कई अहम मौकों पर भारत सरकार के प्रतिनिधि बनकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का पक्ष मजबूती से रख चुके हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की आतंकवाद-प्रेरित नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए भेजे गए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. शिंदे ने किया था। इस दल ने संयुक्त अरब अमीरात समेत कई इस्लामिक देशों का दौरा किया और भारत की नीति स्पष्ट की। इसके अलावा वे कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया जैसे देशों के दौरे पर भी गए और आतंकवाद विरोधी विमर्श में भारत का पक्ष दृढ़ता से रखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय उनके नेतृत्व और कूटनीतिक कौशल की सराहना करते हुए सार्वजनिक मंच से उन्हें स्नेहपूर्वक “भाऊ” कहकर संबोधित किया था।

एनडीए में शिवसेना का बढ़ता महत्व

यह नियुक्ति न केवल डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व कौशल की पहचान है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भाजपा और एनडीए में शिवसेना (शिंदे गुट) की भूमिका दिन-ब-दिन मज़बूत होती जा रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही अपने दल की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!