ट्रॉमा सेंटर पर लापरवाही का आरोप, वाराणसी रेफर करने से पहले ही हो चुकी थी मौत, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कालीचाबाद स्थित अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर में रविवार को ऑपरेशन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मरीज की हालत अचानक बिगड़ गई। मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण गुस्से में आ गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे।
मृतक की पहचान सनोज सोनकर (निवासी कबीरुद्दीनपुर, थाना गौराबादशाहपुर) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, वह पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि ऑपरेशन से पहले लगाया गया इंजेक्शन ही उनकी बिगड़ी हालत की वजह बना।
“मरीज से मिलने नहीं दिया गया” – परिजन
मृतक के चचेरे भाई सुरेश सोनकर ने कहा,
“हमारे भाई को केवल पथरी का ऑपरेशन कराने लाया गया था। लेकिन गलत इंजेक्शन लगाकर उनकी जान ले ली गई। जब तक हमें जानकारी मिली, तब तक उन्हें जबरन वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वहां डॉक्टरों ने बताया कि वे पहले ही मर चुके थे।”
इसी तरह मृतक के भांजे अजय सोनकर ने आरोप लगाया:
“सुबह 10 बजे से हम अस्पताल में मौजूद थे। ऑपरेशन से पहले सिर्फ एक इंजेक्शन लगाया गया और मरीज को थिएटर ले जाया गया। हमें मिलने तक नहीं दिया गया। जब बाहर निकाला गया तो हालत बेहद गंभीर थी। वाराणसी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।”
पुलिस ने दिलाया आश्वासन:
घटना की जानकारी मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरा मामला जांच के दायरे में है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, मृतक के परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं और स्थानीय लोगों में भी अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।