जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुराचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को घटना के महज दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शाहापुर से आगे, रेलवे स्टेशन खेतासराय जाने वाले मोड़ के पास से की गई।
पीड़िता की तहरीर पर थाना खेतासराय में मुकदमा संख्या 137/25 धारा 65(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व 5एम/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:———–
रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष खेतासराय, कां. विकेश चौहान, कां. रवि कुमार, कां. दिनेश यादव
पुलिस की इस तेज कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।